Get App

क्या है PAN 2.0; फायदों के साथ जानिए फीचर्स और अप्लाई करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

PAN 2.0 एक स्मार्ट, डिजिटल और सिक्योर सिस्टम uw। जानिए कैसे पुराने PAN को QR कोड युक्त नए कार्ड में मुफ्त अपग्रेड करें और क्या हैं इसके बड़े फायदे।

Suneel Kumarअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 1:46 PM
क्या है PAN 2.0; फायदों के साथ जानिए फीचर्स और अप्लाई करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
PAN 2.0 एक डिजिटल और पेपरलेस प्लेटफॉर्म है, जो पारंपरिक पैन कार्ड प्रणाली को आधुनिक बनाता है।

PAN 2.0: भारत सरकार ने टैक्स व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, तेज और डिजिटल बनाने के मकसद से PAN 2.0 सिस्टम की शुरुआत की है। यह नई व्यवस्था न केवल मौजूदा पैन कार्ड सिस्टम को तकनीकी रूप से एडवांस बनाती है, बल्कि को एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सभी PAN और TAN सेवाएं उपलब्ध कराती है।

यह प्रोजेक्ट 25 नवंबर 2024 को कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) द्वारा ₹1,435 करोड़ के बजटीय प्रावधान के साथ मंजूर किया गया था। इस प्रोजेक्ट को डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes - CBDT) ने आयकर विभाग के महत्वाकांक्षी PAN 2.0 प्रोजेक्ट का जिम्मा आईटी फर्म LTIMindtree को सौंप दिया है।

क्या है PAN 2.0?

PAN 2.0 एक डिजिटल और पेपरलेस प्लेटफॉर्म है, जो पारंपरिक पैन कार्ड प्रणाली को आधुनिक बनाता है। इसके तहत QR कोड युक्त नए PAN कार्ड जारी किए जाएंगे, जिससे कार्ड की सत्यता और धारक की जानकारी को डिजिटल रूप से सत्यापित किया जा सकेगा। यह सिस्टम मौजूदा और नए दोनों तरह के PAN धारकों के लिए उपलब्ध रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें