जब से UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) आया है हमारी जिंदगी के कई काम काफी आसान हो गए हैं। आजकल हम हर सब्जी खरीदने से लेकर कपड़े खरीदने तक सबका पेमेंट ऑनलाइन ही करते हैं। UPI पेमेंट में आए दिन कोई ना काई बदलाव आते रहते है। ऐसा ही एक बदलाव है UPI सर्किल। UPI सर्किल एक नई सुविधा है, जिसमें UPI अकाउंट होल्डर अन्य लोगों को अपने खाते से पेमेंट करने की अनुमति दे सकता है। इसका मतलब है कि एक ही बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करके कई लोग UPI पेमेंट्स के लिए कर सकते हैं।