Get App

क्या है UPI Circle? जानें परिवार और दोस्तों के साथ UPI ID शेयर करने का आसान तरीका

UPI सर्किल सर्विस का मतलब है कि एक UPI अकाउंट को कई लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। UPI सर्किल एक नई सुविधा है, जिसमें UPI अकाउंट होल्डर अन्य लोगों को अपने अकाउंट से पेमेंट करने की अनुमति दे सकता है। आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल और किन बातों का रखें ध्यान

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 8:55 PM
क्या है UPI Circle? जानें परिवार और दोस्तों के साथ UPI ID शेयर करने का आसान तरीका
UPI Payment:UPI सर्कल एक ऐसा फीचर है जिसमें एक ही बैंक खाते से दो लोग यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

जब से UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) आया है हमारी जिंदगी के कई काम काफी आसान हो गए हैं। आजकल हम हर सब्जी खरीदने से लेकर कपड़े खरीदने तक सबका पेमेंट ऑनलाइन ही करते हैं। UPI पेमेंट में आए दिन कोई ना काई बदलाव आते रहते है। ऐसा ही एक बदलाव है UPI सर्किल। UPI सर्किल एक नई सुविधा है, जिसमें UPI अकाउंट होल्डर अन्य लोगों को अपने खाते से पेमेंट करने की अनुमति दे सकता है। इसका मतलब है कि एक ही बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करके कई लोग UPI पेमेंट्स के लिए कर सकते हैं।

क्या है UPI सर्कल

UPI सर्कल एक ऐसा फीचर है जिसमें एक ही बैंक खाते से दो लोग यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई सर्कल में अकाउंट के प्राइमरी यूजर अपने माता-पिता, बच्चों को सेकेंडरी यूजर बनाकर यूपीआई पेमेंट के इस्तेमाल करने की परमिशन दे सकता है। इससे एक ही परिवार के अलग-अलग सदस्य एक ही यूपीआई का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे। प्राइमरी अकाउंट होल्डर, सेकेंडरी यूजर द्वारा किए गए सभी पेमेंट को देख सकता है।

 UPI सर्कल ऑन करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करेंं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें