Get App

ITR फाइल करने के लिए नौकरीपेशा को इस साल चाहिए कौनसा फॉर्म? ITR-1, ITR-2, ITR-3 या ITR 7

Income Tax Return Filing 2024: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए छह हफ्ते से भी कम समय बचा है। क्या आपको पता है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आपको कौनसा फॉर्म भरना है। सैलरी क्लास को कौनसा फॉर्म भरना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 19, 2024 पर 3:28 PM
ITR फाइल करने के लिए नौकरीपेशा को इस साल चाहिए कौनसा फॉर्म? ITR-1, ITR-2, ITR-3 या ITR 7
Income Tax Return Filing 2024: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए छह हफ्ते से भी कम समय बचा है।

Income Tax Return Filing 2024: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए छह हफ्ते से भी कम समय बचा है। क्या आपको पता है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आपको कौनसा फॉर्म भरना है। सैलरी क्लास को कौनसा फॉर्म भरना  होगा। प्रोफेशनस और बिजनेसमैन के लिए कौनसा फॉर्म इनकम टैक्स जमा करने के लिए भरना होता है। यहां आपको बता रहे हैं कि आपके काम, इनकम टाइप और नौकरी के आधार पर इस साल 31 जुलाई तक आपको कौनसा फॉर्म भरना है।

टैक्सपेयर को आईटीआर-1 (सहज), आईटीआर-2, आईटीआर-3 और आईटीआर-4 (सुगम) में से अपने लिए सही फॉर्म को चुनना जरूरी होता है। ज्यादातर कंपनियों ने कर्मचारियों को फॉर्म 16 देना शुरू कर दिया है। सैलरीड कर्मचारी को रिटर्न फाइल करने के लिए फॉर्म16 चाहिए होता है।

आईटीआर-1: सैलरी क्लास के काम आएंगे ये फॉर्म

सैलरीड इंडिविजुअल आईटीआर-1 और आईटीआर-2 में से किसी एक को चुनना होगा। आईटीआर-1 को सहज भी कहा जाता है। यह आसान फॉर्म है जिसका इस्तेमाल रेजिडेंट, सैलरीड टैक्सपेयर्स या पेंशनर्स कर सकते हैं। शर्त यह है कि उनकी इनकम एक फाइनेंशियल ईयर में 50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। दूसरी शर्त यह है कि उनकी सिर्फ एक हाउस प्रॉपर्टी होनी चाहिए, एग्रीकल्चर इनकम 5000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उन्हें सेविंग्स या फिक्स्ड डिपॉजिट, डिविडेंड्स और फैमिली पेंशन से इनकम हो सकती है। यह फॉर्म प्री-फिल्ड होता है। इसमें पर्सनल इंफॉर्मेशन, इनकम डिटेल और फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के डेटा पहले से भरे होते हैं। लेकिन, टैक्सपेयर को पहले से भरे गए डेटा को अपने फॉर्म 16, फॉर्म 26AS और एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट से मिला लेना चाहिए। उसके बाद ही ऑनलाइन रिटर्न फाइल करने का प्रोसेस करना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें