Get App

किसने कहा आप करोड़पति नहीं बन सकते!! नितिन कामत की मानेंगे तो पैसों की नहीं होगी कमी

आप जितना जल्द निवेश करना शुरू करते हैं, आपका पैसा लंबी अवधि में उतना ही ज्यादा बढ़ेगा। लंबी अवधि में सिर्फ शेयरों का रिटर्न इनफ्लेशन के मुकाबले ज्यादा रहता है। इसलिए इक्विटी में आपको जरूर निवेश करना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2022 पर 8:20 PM
किसने कहा आप करोड़पति नहीं बन सकते!! नितिन कामत की मानेंगे तो पैसों की नहीं होगी कमी
Nithin Kamath ने 17 साल की उम्र से शेयरों में निवेश करना शुरू कर दिया था।

Zerodha के फाउंडर और सीईओ Nithin Kamath ने एक बात बहुत कम उम्र में समझ ली थी। वह यह कि पैसे को हमारे लिए काम करना चाहिए (Money should work for us.)। उन्होंने 17 की उम्र से शेयरों में निवेश करना शुरू कर दिया था। वह जानते थे कि लंबी अवधि में सिर्फ शेयरों का रिटर्न इनफ्लेशन के मुकाबले ज्यादा रहता है।

कामत का यह भी कहना है कि हमें सबसे पहले स्किल में इनवेस्ट करना चाहिए। उनका कहना है, "जब उम्र पढ़ाई की हो तो हमें शेयरों में इनवेस्ट करने की जगह पढ़ाई और नए स्किल सीखने में निवेश करना चाहिए।"

बच्चों के लिए उनकी एक खास सलाह है। उनका कहना है कि अगर आपने 18 साल की उम्र पूरी कर ली है तो आपको एक बैंक अकाउंट ओपन करना चाहिए। फिर, पॉकेट मनी के पैसे उसमें रखने चाहिए। फिर, उस पैसे का इस्तेमाल निवेश के लिए करना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें