Zerodha के फाउंडर और सीईओ Nithin Kamath ने एक बात बहुत कम उम्र में समझ ली थी। वह यह कि पैसे को हमारे लिए काम करना चाहिए (Money should work for us.)। उन्होंने 17 की उम्र से शेयरों में निवेश करना शुरू कर दिया था। वह जानते थे कि लंबी अवधि में सिर्फ शेयरों का रिटर्न इनफ्लेशन के मुकाबले ज्यादा रहता है।