Get App

ITR-5, ITR-6 और ITR-7 की यूटिलिटी का इंतजार; जानिए क्यों हो रही देरी और कब तक जारी होने की उम्मीद

ITR Filing 2025: ITR-5, 6 और 7 भरने वालों के लिए वक्त कम है, लेकिन यूटिलिटी अब भी नहीं आई। क्या वजह है इस देरी की? फॉर्म कब तक आएंगे? और टैक्सपेयर्स को अब क्या सतर्कता रखनी चाहिए? जानिए एक्सपर्ट से।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 7:51 PM
ITR-5, ITR-6 और ITR-7 की यूटिलिटी का इंतजार; जानिए क्यों हो रही देरी और कब तक जारी होने की उम्मीद
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की बढ़ी हुई आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है।

ITR Filing 2025: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब तक ITR-5, ITR-6 और ITR-7 फॉर्म की ऑनलाइन फाइलिंग यूटिलिटी जारी नहीं की है। नॉन-ऑडिट मामलों के लिए रिटर्न दाखिल करने की बढ़ी हुई आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है, लेकिन अब महज दो महीने बचे हैं। ऐसे में इन फॉर्म्स के जरिए रिटर्न भरने वालों की चिंता बढ़ गई है।

क्या है देरी की वजह?

टैक्स एक्सपर्ट के अनुसार, इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म में बड़े स्तर पर किए गए तकनीकी और स्ट्रक्चरल बदलाव इस बार की देरी के पीछे प्रमुख कारण हैं।

AKM ग्लोबल के टैक्स पार्टनर संदीप सहगल का कहना है, "असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए टैक्स दरों और रिपोर्टिंग में कई बदलाव हुए हैं। डिपार्टमेंट ने तकनीकी स्थिरता और AIS व Form 26AS जैसे बैकएंड सिस्टम के साथ सही इंटीग्रेशन सुनिश्चित करने के लिए यूटिलिटी का फेज वाइज रोलआउट चुना है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें