Gold-Silver Price: क्या आपने कभी सोचा है कि चांदी हमेशा सोने से इतना सस्ता क्यों मिलता है? जबकि ज्वैलरी, तमाम इंडस्ट्रीज और निवेश के लिहाज से भी इसकी मांग सोने से कम नहीं है। फिलहाल चांदी इस समय 87 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर मिल रही है, जबकि सोने का दाम 7,408 प्रति ग्राम पर है। यानी सोने के मुकाबले चांदी करीब 85 प्रतिशत सस्ते भाव पर मिल रही है। यह अंतर कोई नया नहीं है। सदियों से सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जाता रहा है और इनकी कीमतों में यह अंतर बना हुआ है। लेकिन आने वाले समय में यह स्थिति बदल सकती है।
