Get App

World Gold Council: भारत की सोने की मांग जनवरी-मार्च तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 118.1 टन

सनशाइन कैपिटल ने घर के मालिकों को सोलर एनर्जी अपनाने के लिए बढ़ावा देने के उद्देश्य से फ्लेक्सिबल लोन सॉल्यूशन शुरू करने की घोषणा की है। इसका मकसद एक्सेसेबल और फ्लेक्सिबल फाइनेंसिंग ऑप्शन के माध्यम से कंज्यूमर्स के लिए ग्रीन एनर्जी को अपनाना आसान बनाना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 2:50 PM
World Gold Council: भारत की सोने की मांग जनवरी-मार्च तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 118.1 टन
Gold Trends: भारत में 2025 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान सोने की मांग में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 118.1 टन रह गई।

Gold Trends: भारत में 2025 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान सोने की मांग में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 118.1 टन रह गई। वहीं, कीमतों में जबरदस्त उछाल के कारण इस पीरियड में सोने का मूल्य 22 प्रतिशत बढ़कर 94,030 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह जानकारी वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की ताजा रिपोर्ट में दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025 की शुरुआत से सोने की कीमतों में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू चुकी है। ऊंची कीमतों ने आम उपभोक्ताओं की खरीद क्षमता को प्रभावित किया है और उनकी खरीदारी की आदतों में बदलाव लाया है।

आभूषणों की मांग में भारी गिरावट

WGC की रिपोर्ट बताती है कि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के दौरान आभूषणों की मांग 25 प्रतिशत घटकर 71.4 टन रह गई, जबकि एक साल पहले इसी पीरियड में यह 95.5 टन थी। यह वर्ष 2020 के बाद से सबसे कम तिमाही मांग है। हालांकि, मूल्य के लिहाज से इसमें तीन प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें