कार का बीमा (Car Insurance) होने के बावजूद कोई नहीं चाहता कि उसकी कार एक्सिडेंट का शिकार हो जाए। डेंट लगने पर कार बहुत खराब दिखती है। इसे ठीक कराने पर काफी खर्च आता है। हालांकि, इंश्योरेंस खर्च का आपका बोझ बहुत कम कर देता है। खासकर अगर आपने कम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस कराया है तो आपकी चिंता और कम हो जाती है। लेकिन, क्लेम के जल्द सेटलमेंट के लिए आपके लिए अपनी पॉलिसी और क्लेम के सही प्रोसेस को जानना बहुत जरूरी है। सही तरह से क्लेम नहीं करने पर बीमा कंपनी आपके क्लेम को रिजेक्ट कर देती है।