हर साल की तरह इस बार भी आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 26 जून से आरंभ हो गई है, जो 4 जुलाई तक चलेगी। ये नवरात्रि आमतौर पर ज्यादा प्रचारित नहीं होती, लेकिन आध्यात्मिक दृष्टि से इसका महत्व बेहद गहरा होता है। गुप्त नवरात्रि को देवी साधना और तंत्र विद्या के लिए अत्यंत प्रभावशाली समय माना जाता है। इस नौ दिवसीय काल में तांत्रिक साधक मां काली सहित दस महाविद्याओं की गुप्त रूप से पूजा करते हैं। हालांकि, आम श्रद्धालु भी इन दिनों मां दुर्गा की भक्ति, व्रत और मंदिरों में दर्शन से पुण्य अर्जित कर सकते हैं।