हरियाली अमावस्या का पर्व इस साल 24 जुलाई, गुरुवार को मनाया जाएगा। सावन महीने की अमावस्या तिथि को ही हरियाली अमावस्या कहते हैं। ये दिन प्रकृति की हरियाली के स्वागत, पर्यावरण संरक्षण, पवित्र स्नान, पितृ तर्पण और शिव आराधना के लिए बेहद खास माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन शिवभक्ति से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में ये पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, जहां लोग वृक्षारोपण करते हैं और मंदिरों में विशेष पूजन होता है।