Get App

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना व्रत हो सकता है निष्फल

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज का व्रत जितना पुण्यदायी होता है, उतना ही संवेदनशील भी। सुहागिनें इस दिन श्रद्धा से व्रत करती हैं, लेकिन कई बार जाने-अनजाने ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जो व्रत के फल को कम कर सकती हैं। जानिए, कौन सी बातें हैं जिनसे आपको बिल्कुल बचना चाहिए

Anchal Jhaअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 11:12 AM
Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना व्रत हो सकता है निष्फल
Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर झूला झूलने की परंपरा भी है। महिलाएं पारंपरिक गीत गाकर झूले पर बैठती हैं।

 हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के लिए आस्था और श्रद्धा का सबसे खास दिन होता है। इस दिन वे माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं। महिलाएं पूरे दिन निर्जल व्रत रखती हैं और शिव-पार्वती की कथा सुनती हैं। मान्यता है कि इस व्रत से पति की उम्र लंबी होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इस मौके पर हरे कपड़े पहनना, मेंहदी लगाना और सोलह श्रृंगार करना शुभ माना जाता है। हालांकि कई बार महिलाएं भावनाओं में बहकर या जल्दबाजी में ऐसी छोटी गलतियां कर बैठती हैं, जो उनके व्रत के पुण्य को प्रभावित कर सकती हैं।

इसलिए हरियाली तीज जैसे पावन पर्व पर केवल नियमों का पालन ही नहीं, बल्कि पूरी श्रद्धा और सावधानी के साथ हर कार्य करना जरूरी होता है, ताकि व्रत पूर्ण फलदायक हो और देवी-देवताओं की कृपा बनी रहे।

व्रत की तिथि और शुभ मुहूर्त

इस साल हरियाली तीज का व्रत 26 जुलाई 2025, शनिवार को रखा जाएगा। तृतीया तिथि की शुरुआत उसी दिन रात 10:41 बजे हो रही है। पंचांग के अनुसार व्रत इसी दिन रखना शुभ माना गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें