हेरंब संकष्टि चतुर्थी 2025 का व्रत और पूजा आज 12 अगस्त 2025 को की जा रही है। यूं तो हिंदू कैलेंडर के हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल में आने वाली चतुर्थी तिथि को गणेश जी की पूजा का विधान है। लेकिन भाद्रपस मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को हेरंब संकष्टि चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि गणेश भगवान हेरंब संकष्टि चतुर्थी का व्रत करने वाले भक्तों के सभी कष्टों का निवारण करते हैं और उनकी इच्छा पूर्ण करते हैं। हेरंब संकष्टी चतुर्थी का पुराणों में बहुत महत्व बताया गया है। इस दिन विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा और व्रत बहुत फलदायी मानी जाती है। मंगलवार के दिन पड़ने वाली हेरंब संकष्टी चतुर्थी को अंगारकी चतुर्थी भी कहते हैं।