Kailash Mansarovar Yatra: भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 की शुरुआत की घोषणा की। मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए MEA ने बताया कि यात्रा जून में शुरू होगी और अगस्त तक जारी रहेगी। 2025 की यात्रा के लिए कुल 750 यात्रियों का चयन किया गया है। यात्रियों का चयन कंप्यूटराइज्ड, रैंडम और मेल-फीमेल को ध्यान में रखते हुए लकी ड्रॉ के माध्यम से किया गया है।