Kedarnath Yatra 2025: उत्तराखंड में सोनप्रयाग के पास मुनकटिया में बारिश के कारण गुरुवार को भूस्खलन हुआ। इसके बाद पवित्र केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मलबे और पत्थरों से मुनकटिया में सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई है। उसने बताया कि गौरीकुंड से लौट रहे कुछ तीर्थयात्री क्षेत्र में फंस गए थे। लेकिन राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के कर्मचारियों ने उन्हें वहां से निकाला और सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाया। अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर केदारनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है।