Navratri 2025: शारदीय नवरात्र का पर्व अब अपने समापन पर पहुंच चुका है। आज पूरे देश में महानवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। नवरात्र में भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं। यह उत्सव न सिर्फ भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि साधकों के लिए साहस, मानसिक शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने का अवसर भी है। इस पर्व में लोग नौ दिनों का उपवास भी करते हैं।
