Get App

Pitra Paksha 2025: आज होगा तृतीया का श्राद्ध, जानें सही मुहूर्त और तरीका

Pitra Paksha 2025: हिंदू धर्म में हर साल 15-16 दिनों की अवधि पितरों को समर्पित होती है, जिसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध और तर्पण किया जाता है। पितृ पक्ष में तृतीया तिथि का श्राद्ध 10 सितंबर के दिन किया जाएगा। आइए जानें श्राद्ध का मुहूर्त और पूरी विधि

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 7:00 AM
Pitra Paksha 2025: आज होगा तृतीया का श्राद्ध, जानें सही मुहूर्त और तरीका
पितृ पक्ष में इन तीन तिथियों में पितरों के श्राद्ध का बहुत महत्व बताया गया है।

Pitra Paksha 2025: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का बहुत महत्व है। इसमें अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान किया जाता है। 15-16 दिनों की ये अवधि हर साल भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि से शुरू होती है और आश्विन मास की अमावस्या पर खत्म होती है। माना जाता है कि इस दौरान हमारे पूर्वज अपने वंशजों को देखने के लिए धरती पर आते हैं। इस साल पितृ पक्ष की ये अवधि 07 सितंबर से शुरू हुई है और 21 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या के साथ इसका समापन होगा। पंचांग के अनुसार, इस साल पितृ पक्ष में कुछ तिथियों का नुकसान हो रहा है, जिसकी वजह से इसकी अवधि घट गई है। इस बार तृतीया तिथि का श्राद्ध 10 सितंबर के दिन किया जाएगा।

तृतीया श्राद्ध 10 सितम्बर 2025, बुधवार

श्राद्ध के लिए शुभ मुहूर्त

कुतुप मुहूर्त : सुबह 11.53 बज से दोपहर 12.43 बजे तक

रौहिण मुहूर्त : दोपहर 12.43 बजे से दोपहर 1.33 बजे तक

अपराह्न मुहूर्त : दोपहर 1.33 बजे से शाम 4.02 बजे तक

श्राद्ध की विधि

सब समाचार

+ और भी पढ़ें