हमारे देश में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र व अच्छी सेहत की कामना करती हैं। ये त्योहार हर साल सावन की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल ये पर्व 9 अगस्त को मनाया जाता है। इस मौके पर भाई अपनी बहन को गिफ्ट भी देते हैं। यूं तो वे कुछ भी दे सकते हैं, लेकिन इस खास मौके पर ऐसे उपहार देने चाहिए जो उनका आपसी प्रेम बढ़ाएं। इसलिए यहां बताए जा रहे कुछ खास तरह के तोहफे नहीं देने चाहिए। आइए इनके बारे में जानें