Get App

Raksha Bandhan 2025: इस बार भाई के लिए लें सौभाग्य बढ़ाने वाली ये राखियां

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार अब बस कुछ ही दिन दूर है। सुंदर-सुंदर डिजाइन और रंग-बिरंगी राखियों से बाजार सज गए हैं। भाई के लिए इस बार वास्तुनुसार राखी खरीदें। मंगलकामनाओं के साथ ये राखियां उनका सौभाग्य भी बढ़ाएंगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 9:58 AM
Raksha Bandhan 2025: इस बार भाई के लिए लें सौभाग्य बढ़ाने वाली ये राखियां

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक राखी का त्योहार आने वाला है। ये त्योहार हर साल सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल ये 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें भाई को राखी बांधती हैं और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। बदले में भाई अपनी बहन को सारी जिंदगी रक्षा का वचन देते हैं। राखी जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे बाजार तरह-तरह की राखियों से सज रहे हैं। धागे वाली, डिजाइनर राखी, बच्चों के लिए लाइट वाली राखी, कुंदन की राखी, यहां तक की चांदी आदि धातुओं से बनी राखियां बाजार में खूब बिक रही हैं। इस बार अपने भाई के लिए क्यों न ऐसी राखी चुनें जो उन्हें आपकी मंगलकामनाएं देने के साथ ही सौभाग्य में भी वृद्धि करें। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस राखी खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना है। आइए जानें इसके बारे में

वास्तु शास्त्र में मान्यता है कि राखी का रंग और उसकी सजावट का बड़ा महत्व है। हर रंग की अपनी ऊर्जा होती और सजाने के लिए लगाई गई चीजों का अलग महत्व होता है। इसलिए राखी खरीदते समय थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। भाई के लिए सही राखी चुनकर आप उनके सौभाग्य के दरवाजे खोल सकती हैं। लाल, पीला और हरा रंग पहनने वाले को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं, उसी तरह इन रंगों से बनी राखी भाई को सकारात्मक ऊर्जा देने के साथ जीवन में आने वाली परेशानियों को भी दूर करेगी।

लाल राखी– लाल रंग की राखी भाई का आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करेगी।

पीली राखी– राखी का यह रंग बुध ग्रह और लक्ष्मी जी की कृपा का प्रतीक माना जाता है। इस रंग की राखी समृद्धि प्रदान करती है।

हरी राखी- इस रंग की राखी भाई की सेहत और शांति के लिए अच्छी रहेगी। यह पारिवारिक सौहार्द्र बढ़ाएगी।

सफेद राखी– सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है। इस रंग की राखी भाई के गुस्से को शांत करने और तनाव दूर करने में मददगार होगी।

इन रंगों से रहें दूर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें