भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक राखी का त्योहार आने वाला है। ये त्योहार हर साल सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल ये 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें भाई को राखी बांधती हैं और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। बदले में भाई अपनी बहन को सारी जिंदगी रक्षा का वचन देते हैं। राखी जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे बाजार तरह-तरह की राखियों से सज रहे हैं। धागे वाली, डिजाइनर राखी, बच्चों के लिए लाइट वाली राखी, कुंदन की राखी, यहां तक की चांदी आदि धातुओं से बनी राखियां बाजार में खूब बिक रही हैं। इस बार अपने भाई के लिए क्यों न ऐसी राखी चुनें जो उन्हें आपकी मंगलकामनाएं देने के साथ ही सौभाग्य में भी वृद्धि करें। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस राखी खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना है। आइए जानें इसके बारे में