रक्षा बंधन का त्योहार हर साल सावन की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें जहां अपने भाई की कलाई पर राखी बंधती हैं और उनकी लंबी उम्र के साथ समृद्धि की कामना करती हैं। वहीं, भाई उन्हें आजीवन रक्षा का वचन देते हैं। इस बार ये त्योहार 9 अगस्त के दिन मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार, इस बार रक्षा बंधन के मौके पर लगभग 95 साल बाद कुछ ऐसे योग बन रहे हैं, जिनसे यह त्योहार और भी खास हो जाता है।