Get App

Sawan 2025: चंदन से करें शिव की पूजा, जानें शिवलिंग पर लगाने की 7 सही जगहें

Sawan 2025: सावन में भगवान शिव की पूजा करने वालों के लिए एक खास तरीका है, जिससे जीवन में सुख, शांति और शुभता का संचार होता है। माना जाता है कि शिवलिंग पर सिर्फ एक चीज़ लगाने से कई परेशानियों से राहत मिल सकती है। जानिए इस रहस्यपूर्ण उपाय के बारे में आगे...

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2025 पर 10:54 AM
Sawan 2025: चंदन से करें शिव की पूजा, जानें शिवलिंग पर लगाने की 7 सही जगहें
Sawan 2025:शिवलिंग की जलाधारी पर, जहां से जल बहता है, वहां चंदन लगाने से जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है।

सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति और आराधना का विशेष समय माना जाता है। इस पूरे माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न पूजा-पाठ और उपाय किए जाते हैं। इन्हीं में एक अत्यंत पवित्र और फलदायी परंपरा है शिवलिंग पर चंदन का तिलक लगाना। धार्मिक मान्यता के अनुसार, चंदन शिव को प्रिय है और जब इसे श्रद्धा से शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है, तो उसका प्रभाव साधक के जीवन पर गहराई से पड़ता है। ये प्रक्रिया न केवल भक्ति का प्रतीक है, बल्कि शरीर, मन और आत्मा को संतुलन देने वाली एक दिव्य साधना भी है।

इससे व्यक्ति को मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा, पारिवारिक सुख और आध्यात्मिक बल प्राप्त होता है। खासतौर पर सावन के सोमवार को किया गया ये छोटा सा उपाय अनेक कष्टों से मुक्ति दिलाने वाला माना गया है।

  • शिवलिंग के ऊपर लगाएं पहला तिलक
  • पूजा की शुरुआत शिवलिंग के शीर्ष पर चंदन लगाने से करें। मान्यता है कि इससे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह तेज़ होता है। मानसिक तनाव में राहत मिलती है और वैवाहिक जीवन में प्रेम और समझदारी बढ़ती है। ये तिलक आत्मबल और आंतरिक शांति देने वाला होता है।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें