सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति और आराधना का विशेष समय माना जाता है। इस पूरे माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न पूजा-पाठ और उपाय किए जाते हैं। इन्हीं में एक अत्यंत पवित्र और फलदायी परंपरा है शिवलिंग पर चंदन का तिलक लगाना। धार्मिक मान्यता के अनुसार, चंदन शिव को प्रिय है और जब इसे श्रद्धा से शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है, तो उसका प्रभाव साधक के जीवन पर गहराई से पड़ता है। ये प्रक्रिया न केवल भक्ति का प्रतीक है, बल्कि शरीर, मन और आत्मा को संतुलन देने वाली एक दिव्य साधना भी है।