Get App

Sawan 2025: सावन के उपवास में ये 8 आसान रेसिपी आएंगी आपके काम

Sawan 2025 सावन का महीना शुरू होते ही माहौल भक्तिमय हो जाता है। भगवान शिव को समर्पित इस मास में कई प्रमुख त्योहार आते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग व्रत भी करते हैं। यहां हम सावन के व्रत में फलाहार के लिए कुछ आसान रेसिपी आपके लिए लेकर आए हैं। आइए इनके बारे में जानें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 7:26 PM
Sawan 2025: सावन के उपवास में ये 8 आसान रेसिपी आएंगी आपके काम
Sawan 2025: शिव जी को भक्त या शिवलिंग पर या जलाभिषेक के दौरान कुछ चीजें अर्पित करना वर्जित है।

हिंदू धर्म में सावन मास की बहुत महानता है। हिंदू कैलेंडर में इसे श्रावण मास के नाम से जाना जाता है। भगवान शिव की आराधना को समर्पित इस पावन मास की शुरुआत शुक्रवार 11 जुलाई से हो रही है। सावन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार के साथ खत्म होगा।

चूंकि ये महीना महादेव और मां पार्वती को समर्पित होता है, तो इसमें श्रद्धालु पूरे भक्तिभाव धार्मिक आयोजन करते हैं और उपवास रखते हैं। अगर आप भी सावन में व्रत रखने वाले हैं, तो यहां हम कुछ आसान फलाहार रेसिपी के बारे में बता रहे हैं जो आपके काम आ सकती हैं। आइए इनके बारे में जानें।

साबूदाना खीर : साबूदाना खीर में एनर्जी तो होती ही है, इसे भारत में फलाहारी मिठाई के रूप में भी जाना जाता है। पेट के लिए हल्का, मगर ताकत देने वाली इस डिश को साबूदाना, दूध और चीनी से बनाते हैं। इलायची इसका स्वाद बढ़ाती है।

व्रतवाले पनीर रोल : यह रोल आलू, पनीर, मसालों, सेंधा नमक, किशमिश और घी से बनाया जाता है। इसे बनाने के लिए कद्दूकस किए हुए पनीर में मसले हुए आलू, बारीक कटी हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, जीरा पाउडर, गरम मसाला और नमक के साथ मिलाएँ और छोटे-छोटे रोल बनाकर कुरकुरा होने तक फ्राई कर लें।

आलू की टिक्की : हरी धनिया की चटनी और दही के साथ परोसी जाने वाली कुरकुरी आलू टिक्की का नाम सुनकर ही मुंह में पानी आता है। यह रेसिपी व्रत के फलाहार का टेस्टी और आसान ऑप्शन है।

कुट्टू की पूरी : कुट्टू की पूरी को कुट्टू के आटे और मसले हुए आलू से बनाया जाता है। इसे बनाने के लिए, कुट्टू के आटे में मसले हुए आलू, सेंधा नमक और मसाले मिलाएँ। इसमें उबलता पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें। इस आटे से पूरियां बनाकर तल लें। ये गरमागरम आलू की सब्जी के साथ अच्छी लगती है।

रसेदार आलू : सेंधा नमक, घी और दही से बनी आलू की ग्रेवी वाली सब्जी, कुट्टू की पूरी के साथ टेस्टी लगती है। यह रेसिपी सावन या किसी भी अन्य व्रत के लिए एक बेहतरीन डिश है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें