सावन का महीना हर साल भक्ति, हरियाली और आत्मिक ऊर्जा का अनोखा संगम लेकर आता है। ये सिर्फ एक मौसम नहीं, बल्कि वो दौर होता है जब आसमान से गिरती बूंदें हमें शिव की कृपा की याद दिलाती हैं। हिंदू मान्यताओं में इसे महादेव का सबसे प्रिय मास माना गया है, जब शिवभक्त उपवास, जप और पूजा के जरिए भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं। ये महीना आस्था से जुड़ा होने के साथ-साथ सकारात्मकता, शांति और नई शुरुआत का प्रतीक भी बन चुका है। चाहे घर हो या मंदिर, चारों ओर "हर हर महादेव" की गूंज सुनाई देने लगती है।