अगस्त का महीना आज से शुरू हो चुका है। ज्योतिष के अनुसार ये महीना ग्रहों के गोचर के लिहाज से बहुत अहम रहने वाला है। इस महीने में देवगुरु बृहस्पति दो बाद गोचर करेंगे, एक बार पुनर्वसु नक्षत्र के पहले पद में और उसके बाद दूसरे पद में गोचर भी इसी माह होगा। ग्रहों के गोचर का ज्योतिष में बहुत महत्व है। कोई भी ग्रह जब राशि या नक्षत्र परिवर्तन करता है, तो उसका असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है। इससे जहां कुछ राशि वालों की किस्मत चमक सकती है, उन्हें करियर-कारोबार में तरक्की के योग हैं। वहीं कुछ राशि वालों को गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वे राशियां, जिन्हें इस गोचर से लाभ होगा।