Get App

Gautam Gambhir: 'खिलाड़ियों की भूमिका से ज्यादा छेड़छाड़...', कोच गौतम गंभीर को कोहली के खास दोस्त ने दी नसीहत

Gautam Gambhir: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब टी20 मुकाबले हो रहे हैं। टेस्ट में भारत 2-0 से हारा, जबकि वनडे में उसने 2-1 से जीत दर्ज की। इसी जीत के बाद गौतम गंभीर ने कहा था कि वनडे क्रिकेट में बैटिंग ऑर्डर को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता है। इस परएबी डिविलियर्स ने अपना रिएक्शन दिया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 3:11 PM
Gautam Gambhir: 'खिलाड़ियों की भूमिका से ज्यादा छेड़छाड़...', कोच गौतम गंभीर को कोहली के खास दोस्त ने दी नसीहत
एबी डिविलियर्स के मुताबिक टीम के लिए सबसे जरूरी है कि खिलाड़ियों की भूमिकाएं साफ हों

Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट, वनडे के बाद अब टी20 सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज में भारत को 2-0 से हार मिली थी, वहीं वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से मात दी है। वनडे सीरीज जीत के बाद गौतम गंभीर ने कहा था कि वनडे फॉर्मेट में बैटिंग ऑर्डर को जरूरत से ज्यादा अहमियत दी जाती है। वहीं साउथ अफ्रीका के लेजेंड बैटिंग खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की इस बात पर थोड़ी सहमति जताई है।

एबी डिविलियर्स के मुताबिक टीम के लिए सबसे जरूरी है कि खिलाड़ियों की भूमिकाएं साफ हों, लेकिन साथ-ही-साथ हालात के हिसाब से फ्लेक्सिबिलिटी भी बना रहे। उनका मानना है कि सही बैलेंस मिलने पर टीम मैच में बेहतर प्रदर्शन कर पाती है।

डिविलियर्स ने क्या कहा

साउथ अफ्रीका पर भारत की 2-1 से वनडे सीरीज जीत के बाद हेड कोट ने कहा था कि वनडे फॉर्मेट में बैटिंग ऑर्डर को जरूरत से ज्यादा अहमियत दी जाती है। इस पर एबी डिविलियर्स ने अपने YouTube चैनल पर रिएक्शन देते हुए कहा, “मैं कुछ हद तक उनकी बात से सहमत हूं। मुझे हमेशा वनडे क्रिकेट में फ्लोटिंग बैटिंग लाइनअप पसंद आया है, लेकिन इसमें एक नाज़ुक बैलेंस होता है, क्योंकि खिलाड़ियों की तय भूमिकाओं में ज्यादा बदलाव करना ठीक नहीं होता।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें