Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट, वनडे के बाद अब टी20 सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज में भारत को 2-0 से हार मिली थी, वहीं वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से मात दी है। वनडे सीरीज जीत के बाद गौतम गंभीर ने कहा था कि वनडे फॉर्मेट में बैटिंग ऑर्डर को जरूरत से ज्यादा अहमियत दी जाती है। वहीं साउथ अफ्रीका के लेजेंड बैटिंग खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की इस बात पर थोड़ी सहमति जताई है।
