Get App

Akash Deep: आकाश दीप की 62 लाख की कार पर RTO ने थमाया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Akash Deep: भारत के गेंदबाज आकाश दीप ने हाल ही में नई टोयोटा फॉर्च्यूनर कार खरीदी, लेकिन क्रिकेटर की इस नई कार को उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग से नोटिस मिला है। आइए जानते है RTO ने क्यों भेजा आकाश दीप को नोटिस

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 10:39 PM
Akash Deep: आकाश दीप की 62 लाख की कार पर RTO ने थमाया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेटें (HSRP) खास तौर पर डिजाइन की गई नंबर प्लेटें होती हैं

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भारत लौटे गेंदबाज आकाश दीप ने एक नई कार खरीदी। आकाश दीप ने कुछ दिन पहले ली गई टोयोटा फॉर्च्यूनर कार कानूनी पचड़े में पड़ गई। रिपोर्ट के मुताबिक, आकाश दीप को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के बिना वाहन चलाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग से नोटिस मिला है28 वर्षीय आकाश दीप ने इंग्लैंड में अपने गेंदबाजी से टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी। आकाश दीप ने भारत-इंग्लैंड सीरीज के तीन टेस्ट मैच खेले और कुल 13 विकेट लिए थे।

आकाश दीप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी नई कार की जानकारी दी थी। आकाश दीप ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "सपना पूरा हो गया। चाबियां मिल गई हैं। साथ में वे लोग हैं जो मेरे लिए सबसे खास हैं।" क्रिकेटर ने अपनी कार के साथ परिवार की तस्वीरें भी शेयर कीं थी।

क्यों मिला आकाश दीप को नोटिस

इंडिया टुडे के अनुसार, आकाश दीप की ब्लैक कलर की टोयोटा फॉर्च्यूनर पर जरूरी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं होने की वजह से अधिकारियों ने उन्हें नोटिस भेजा है। क्रिकेटर को टोयोटा फॉर्च्यूनर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) के उन्हें दी गई थीइस वजह से लखनऊ की मि. सनी मोटर्स नाम की डीलरशिप का ट्रेड लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने रजिस्ट्रेशन का सही काम पूरा नहीं किया। डीलरशिप के पास नोटिस का जवाब देने के लिए 14 दिन का वक्त है। टोयोटा फॉर्च्यूनर के सबसे महंगे मॉडल की कीमत 62 लाख रुपये से ज्यादा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें