Get App

चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा ये टूर्नामेंट, कुछ महीनों पहले भगदड़ में गई थी 11 लोगों की जान

बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम फिर से क्रिकेट की मेजबानी करने जा रहा है। आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद यहां कोई मैच नहीं हुआ था। अब स्टेडियम में केएससीए का के. थिम्मप्पैया मेमोरियल ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जाएगा

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 3:05 PM
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा ये टूर्नामेंट, कुछ महीनों पहले भगदड़ में गई थी 11 लोगों की जान
इससे पहले सुरक्षा कारणों से बेंगलुरु पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी

बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम एक बार फिर मैच की मेजबानी करने जा रहा है। ये स्टेडियम कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के थिम्मप्पैया मेमोरियल ट्रॉफी की मेजबानी करने जा रहा है। बता दें 4 जून को आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद से यहां पर मैच नहीं खेला गया है। अब यहां पर दुबारा से क्रिकेट की वापसी हो रही है।

अब बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम केएससीए के के. थिम्मप्पैया मेमोरियल ट्रॉफी की मेजबानी करेगा, जिसमें 16 टीमें लाल गेंद से प्री-सीजन टूर्नामेंट खेलेंगी।

कौन-कौन लेगा हिस्सा

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, "थिम्मप्पैया मेमोरियल ट्रॉफी में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम यहां पर 6 मैचों की मेजबानी कर सकता है। इसमें टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला शामिल है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।" इस टूर्नामेंट में मुंबई, विदर्भ, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसी टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, वेंकटेश अय्यर, विजय शंकर और शशांक सिंह जैसे कई नामी भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जिससे ये मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें