बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम एक बार फिर मैच की मेजबानी करने जा रहा है। ये स्टेडियम कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के थिम्मप्पैया मेमोरियल ट्रॉफी की मेजबानी करने जा रहा है। बता दें 4 जून को आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद से यहां पर मैच नहीं खेला गया है। अब यहां पर दुबारा से क्रिकेट की वापसी हो रही है।