IND vs AUS Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला आज खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला गया। मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है। बता दें पहला मुकाबला कैनबरा में खेला गया पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। वहीं मेलबर्न में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी। तीसरे मुकाबले में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
