Get App

IND vs AUS Highlights: टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों से हारा ऑस्ट्रेलिया, एक ने गेंदबाजी तो एक ने बल्लेबाजी में किया कमाल

IND vs AUS Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला गया। मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। भारत ने इन खिलाड़ियों ने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 6:26 PM
IND vs AUS Highlights: टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों से हारा ऑस्ट्रेलिया, एक ने गेंदबाजी तो एक ने बल्लेबाजी में किया कमाल
India Vs Australia Highlights: तीसरे मुकाबले में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

IND vs AUS Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला आज खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला गया। मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है। बता दें पहला मुकाबला कैनबरा में खेला गया पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। वहीं मेलबर्न में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी। तीसरे मुकाबले में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

इस मुकाबले में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई, जबकि संजू सैमसन, हर्षित राणा और कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ा।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और भारत के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। भारत ने मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटाकाए।  अर्शदीप को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 23 गेंदो में 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें