Get App

IND vs ENG: बुमराह की याद में इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज, कह दी ये बड़ी बात

IND vs ENG: ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार-चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह इस मैच का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के लिए अपने खास इमोशन जाहिर किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 4:17 PM
IND vs ENG: बुमराह की याद में इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज, कह दी ये बड़ी बात
जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत 31 जुलाई को टीम से रिलीज कर दिया गया

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस मैच में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार-चार विकेट चटकाए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी मैच में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हिस्सा नहीं है। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के लिए अपने खास इमोशन जाहिर किया।

सिराज ने बताया कि मैच से पहले जब बुमराह टीम छोड़कर जा रहे थे, तो उन्होंने मजाक में बुमराह से कहा कि रुक जाइए, क्योंकि पांच विकेट लेने के बाद वो सिर्फ अपने "जस्सी भाई" को ही गले लगाएंगे।

सिराज ने जरप्रीत से क्या कहा

जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत 31 जुलाई को टीम से रिलीज कर दिया गया। बुमराह को आखिरी टेस्ट मैच में आराम दिया गया है। सिराज ने दिन का खेल खत्म होने के बाद BCCI.tv पर एक वीडियो में बताया, "मैंने जस्सी भाई से कहा, भैया आप क्यों जा रहे हो? अगर मैं 5 विकेट लूंगा तो किसे गले लगाऊंगा? उन्होंने हंसकर जवाब दिया, 'मैं यहीं हूं, तुम बस 5 विकेट ले लो।'"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें