Get App

IND vs ENG: ओवल से आई टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! फाइनल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा ये बड़ा झटका

IND vs ENG: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने क्रिस वोक्स के मैच से बाहर होने की जानकारी दी है। इंग्लैंड टीम ने क्रिस वोक्स की चोट को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। ECB ने कहा सीरीज खत्म होने के बाद उनकी चोट की जांच की जाएंगी। बता दें मैच के पहले दिन बाउंड्री रोकने के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 4:00 PM
IND vs ENG: ओवल से आई टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! फाइनल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा ये बड़ा झटका
किसी और गेंदबाज को उनकी जगह गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने की अनुमति नहीं है

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट और आखिरी टेस्ट लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। वहीं आज दोनों टीमों के बीच दूसरे दिन का मैच खेला जा रहा है। भारत की पूरी टीम 224 रन पर ऑल आउट हो गई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें मैच के दूसरे दिन से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

सीरीज से बाहर हुए वोक्स

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने क्रिस वोक्स के मैच से बाहर होने की जानकारी दी है। इंग्लैंड टीम ने क्रिस वोक्स की चोट को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। ECB ने कहा सीरीज खत्म होने के बाद उनकी चोट की जांच की जाएंगी। बता दें मैच के पहले दिन बाउंड्री रोकने के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई, जिसके बाद टीम के फिजियो बेन डेविस ने इलाज के उन्हें मैदान से बाहर ले गए थे। ओवल की पिच पर वोक्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केएल राहुल को आउट किया। उन्होंने 14 ओवर में सिर्फ 46 रन दिए। इसी वजह से इंग्लैंड टीम को उनके चोटिल होने की कमी और ज्यादा महसूस होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें