Get App

IND W vs AUS W Live Streaming: इस दिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें कब और कहां पर देखें मुकाबला

IND W vs AUS W Live Streaming: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें पहुंची हैं। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। जानें कब और कहां पर देखें ये मुकाबला

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 5:18 PM
IND W vs AUS W Live Streaming: इस दिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें कब और कहां पर देखें मुकाबला
IND W vs AUS W Live Streaming: ये मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा

IND W vs AUS W Live Streaming: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का टूनार्मेंट अब अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम पहुंची है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल बुधवार (29 अक्टूबर) को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर, गुरुवार को खेला जाएगा। ये मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक खेले गए 7 में से 6 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, भारतीय टीम ने 7 में से 3 मैच जीते और 3 में हार का सामना किया है। अब सबकी निगाहें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस रोमांचक सेमीफाइनल पर टिकी हैं।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 60 मैच खेले गए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 49 जीत हासिल की हैं, जबकि भारत सिर्फ 11 मैच जीत पाया है। महिला वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 14 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 11 बार जीत दर्ज की है। नॉकआउट चरण में भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिनमें भारत को सिर्फ एक बार 2017 के सेमीफाइनल में जीत मिली थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें