IND W vs AUS W Live Streaming: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का टूनार्मेंट अब अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम पहुंची है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल बुधवार (29 अक्टूबर) को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर, गुरुवार को खेला जाएगा। ये मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
