भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा। ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच में भारत के प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव हो सकते है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल हिस्सा नहीं होंगे। मेडिकल टीम ने जांच के बाद उन्हें गुवाहाटी टेस्ट से बाहर कर दिया। गिल की जगह टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत टीम की कप्तानी करेंगे। बता दें कोलकाता टेस्ट के दौरान शुभमन गिल के गर्दन में चोट लग गई थी।
