IPL 2025 : पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकियों और उनके ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर किया। इस ऑपरेशन के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की पर उसे मुंह की खानी पड़ी। वहीं भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के कारण 9 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन को टाल दिया गया था। वहीं अब एकबार फिर आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है। 17 मई से टूर्नामेंट का आगाज होगा वहीं 3 जून को फाइनल खेला जाएगा। वहीं अपने देश लौटे विदेशी खिलाड़ी वापस आने में आनाकानी कर रहे हैं, इनसबको देखते हुए बीसीसीआई ने सख्त रुख अपनाया है।