चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड कोहनी के फ्रेक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए, जिससे एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को टीम की बागडोर मिली है । CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी पुष्टि की । फ्लेमिंग ने बृहस्पतिवार को मीडिया को बताया ,"रुतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रेक्चर के कारण IPL से बाहर हैं । एम एस धोनी कप्तान होंगे ।" गायकवाड़ को जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लगी थी। जानकारी के अनुसार, गायकवाड़ को यह चोट 30 मार्च को गुवाहाटी में खेले गए CSK vs RR IPL 2025 मैच के दौरान जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट गेंद पर लगी थी।