Get App

IPL 2025 में 1 घंटे बढ़ा वेटिंग टाइम, फाइनल और प्लेऑफ के वेन्यू को लेकर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

IPL 2025 Playoff : मौसम के कारण इस बार IPL 2025 के प्लेऑफ की मेजबानी के लिए पंजाब के मुल्लानपुर को चुना गया है। देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून के असर को देखते हुए यह फैसला लिया गया, जिससे मुल्लानपुर को पहली बार इतने बड़े मुकाबलों की मेजबानी करने का मौका मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 20, 2025 पर 7:09 PM
IPL 2025 में 1 घंटे बढ़ा वेटिंग टाइम, फाइनल और प्लेऑफ के वेन्यू को लेकर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
IPL 2025 Playoff: प्लेऑफ मैचों की मेजबानी अब चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम को मिली

IPL 2025 Playoff Venues  : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के प्लेऑफ मैचों को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। IPL गवर्निंग काउंसिल और BCCI के बीच चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया कि प्लेऑफ़ के पहले दो मुकाबले अब चंडीगढ़ के पास स्थित मुल्लानपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहले IPL 2025 का फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था, लेकिन मौसम को लेकर जताई गई चिंताओं के कारण अब फाइनल मैच को वहां से हटा दिया गया है।

फाइनल अब अहमदाबाद में होगा

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर ये जानकारी साझा की। IPL गवर्निंग काउंसिल ने पहले प्लेऑफ़ वेन्यू को लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि मुल्लानपुर स्टेडियम इस सीज़न के दो अहम मैचों की मेज़बानी करेगा। वहीं आईपीएल फाइनल को लेकर भी बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है। IPL के प्लेऑफ़ मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। अहम खबर यह है कि IPL 2025 का फाइनल अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके साथ ही दूसरा क्वालीफायर भी इसी स्टेडियम में आयोजित होगा।

1 घंटे बढ़ा वेटिंग टाइम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें