Most Expensive Player In IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब गिनती के दिन ही बचे हैं। हर साल की तरह इस साल भी फैंस आईपीएल को लेकर काफी एक्साईटेड है। फैंस अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को खेलते देखने के लिए एक्साईटेड हैं। सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के कैंप में शामिल हो चुके हैं। आईपीएल के 18वें सीजन में फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों के कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस बार नवंबर 2024 में दुबई के जेद्दा शहर में मेगा नीलामी का आयोजन किया गया था, जिसमें फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर जमकर बोली भी लगाई।