Get App

CSK vs PBKS Highlights: 24 साल के प्रियांश ने तोड़ा माही के फैंस का दिल, पंजाब को घर में मिली जीत, चेन्नई की लगातार चौथी हार

आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया।पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से मात दे दी। पंजाब किंग्स की तरफ से प्रियांश आर्य ने 103 रन बनाए जबकि शशांक सिंह ने नाबाद 52 रन की पारी खेली। आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2025 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब को सीजन में तीसरी जीत मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2025 पर 11:51 PM
CSK vs PBKS Highlights: 24 साल के प्रियांश ने तोड़ा माही के फैंस का दिल, पंजाब को घर में मिली जीत, चेन्नई की लगातार चौथी हार
CSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया

CSK vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। आखिरी ओवर तक चलने वाले इस रोमांचक मुकाबले को पंजाब ने जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में 219 रन बनाए। वहीं 220 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 201 रन ही बना पाई। पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से मात दे दी। पंजाब किंग्स की तरफ से प्रियांश आर्य ने 103 रन बनाए जबकि शशांक सिंह ने नाबाद 52 रन की पारी खेली।

बता दें कि पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया ये पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है। आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2025 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब को सीजन में तीसरी जीत मिली है।

पंजाब की हुई खराब शुरुआत

बता दें कि मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और ये फैसला उनके लिए काफी सही सबित हुआ। हांलाकि मैच में पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पॉवर प्ले में ही टीम को 3 झटके लगे हैं। शुरुआती 6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 75/3 रहा। लेकिन प्रियांश आर्या ने तूफानी बलेलबाजी करते हुए उन्होंने 19 बॉल पर फिफ्टी बनाई। प्रियांश यही नहीं रूके उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें