CSK vs SRH Pitch Report: आईपीएल के इस सीजन का आधा सफर पूरा हो चुका है। टूर्नामेंट अब अपने प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है। पिछले एक महीने से जारी आईपीएल के इस सीजन में फैंस को अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। CSK और SRH के बीच ये मुकाबला 25 अप्रैल को शाम 7.30 बजे चेन्नई के होम ग्राउंड एम.ए.चिदंबरम मैदान यानी चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। CSK और SRH इस मुकाबले को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर यहां आई है। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं CSK या SRH में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।