Get App

CSK vs SRH Pitch Report: चेन्नई के घर पर हैदराबाद की अग्निपरिक्षा, मैच से पहले जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट का हाल

CSK vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 25 अप्रैल को शाम 7.30 बजे चेन्नई के होम ग्राउंड एम.ए.चिदंबरम मैदान यानी चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले जानते हैं CSK या SRH में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल

Ankita Pandeyअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 1:00 PM
CSK vs SRH Pitch Report: चेन्नई के घर पर हैदराबाद की अग्निपरिक्षा, मैच से पहले जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट का हाल
आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा

CSK vs SRH Pitch Report: आईपीएल के इस सीजन का आधा सफर पूरा हो चुका है। टूर्नामेंट अब अपने प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है। पिछले एक महीने से जारी आईपीएल के इस सीजन में फैंस को अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। CSK और SRH के बीच ये मुकाबला 25 अप्रैल को शाम 7.30 बजे चेन्नई के होम ग्राउंड एम.ए.चिदंबरम मैदान यानी चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। CSK और SRH इस मुकाबले को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर यहां आई है। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं CSK या SRH में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें चेन्नई की टीम काफी आगे नजर आती है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 21 मुकाबले हुए हैं, जिनमें CSK ने 15 और SRH ने 6 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।

इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो हैदराबाद का हाईएस्ट स्कोर 192 और चेन्नई का हाईएस्ट स्कोर 223 रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो SRH का 134 और CSK का 132 रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें