DC vs KKR Highlights: आईपीएल 2025 में आज एक बार फिर एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत हुई। IPL का 48वां मैच राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम आमने-सामने थीं। मुकाबले में DC कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, हांलाकि ये फैसला दिल्ली के लिए सही साबित नहीं हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने दिल्ली को 205 रन का टारगेट दिया। कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए।