Get App

IPL 2025: इन शहरों में खेला जा सकता है आईपीएल के बचे हुए मैच, BCCI कर रही तैयारी

IPL 2025: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए तनाव को देखकर ये फैसला लिया गया है। अब बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने के लिए अपनी योजनाओं को अंतिम रूप दे रहा है। जानें कहां-कहां पर खेला जा सकते हैं आईपीएल के बचे हुए मैच

MoneyControl Newsअपडेटेड May 10, 2025 पर 4:53 PM
IPL 2025: इन शहरों में खेला जा सकता है आईपीएल के बचे हुए मैच, BCCI कर रही तैयारी
IPL 2025: कब शुरू होगा आईपीएल का मैच

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल को एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया है। वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन को फिर से शुरू करने के लिए अपनी योजनाओं को अंतिम रूप दे रहा है। टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने की आधिकारिक घोषणा कल 9 मई को की गई थी। यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए लिया गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई देश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में आईपीएल टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है, अगर यह एक हफ्ते के भीतर फिर से शुरू हो सकता है।

इन जगहों पर करवा सकती है मैच

बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "ऐसे मामलों में एक सप्ताह का समय लंबा हो सकता है। बोर्ड एक आकस्मिक योजना तैयार कर रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यदि लीग अगले हफ्ते फिर से शुरू होती है तो बीसीसीआई कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे शहरों में मैच कराने पर विचार कर रहा है। अगर सीमा पर हालात सामान्य होते हैं, तो बोर्ड सभी पुराने स्थानों पर भी मैच करा सकता है,"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें