IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। अब तक आईपीएल में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले है। आईपीएल 2025 में पहले तीन मैचों के लिए विकेटकीपिंग और कप्तानी से दूर रहने राजस्थान के संजू सैमसन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। संजू सैमसन ने विकेटकीपिंग की मंजूरी लेने के लिए बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू 31 मार्च को गुवाहाटी से बेंगलुरु गए जहां वे अपनी फिटनेस जांच के लिए टेस्ट देंगे। बता दें संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में राजस्थान की कमान रियान पराग को दी गई है।