Get App

KKR vs GT Pitch Report: जीत के पटरी पर वापस लौटने उतरेगी केकेआर, गुजरात से होगा मुकाबला, मैच से पहले जानें किसका पलड़ा भारी

KKR vs GT Pitch Report: IPL का 39वां मैच 21 अप्रैल सोमवार को शाम 7.30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। क्योंकि इस सीजन में फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन ही मैचों में जीत दर्ज की है और चार मैच में हार। वहीं गुजरात टाइटंस ने भी अपना पिछला मैच गंवाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2025 पर 1:03 PM
KKR vs GT Pitch Report: जीत के पटरी पर वापस लौटने उतरेगी केकेआर, गुजरात से होगा मुकाबला, मैच से पहले जानें किसका पलड़ा भारी
KKR vs GT: IPL का 39वां मैच 21 अप्रैल सोमवार को शाम 7.30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा

KKR vs GT Pitch Report: आईपीएल 2025 का कारवां अब अपने आधे सफर को पूरा कर चुका है। पिछले एक महीने से जारी आईपीएल 2025 के सीजन में फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं IPL का 39वां मैच 21 अप्रैल सोमवार को शाम 7.30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL के इस सीजन में GT ने अब तक 7 मैच खेले, जिसमें से 5 में उसकी जीत हुई और 2 में हार। जबकि केकेआर ने अब तक 7 मैच खेले और 3 में उसे जीत मिली, जबकि 4 मुकाबलों में हार हुई है।

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। क्योंकि इस सीजन में फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन ही मैचों में जीत दर्ज की है और चार मैच में हार। पिछले मैच में केकेआर को पंजाब ने एक रोमांचक मुकाबले में मात दी थी। वहीं गुजरात टाइटंस अपना पिछला मैच जीत कर यहां आई है। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स या गुजरात टाइटंस में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि केकेआर और GT के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच 4 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो गुजरात की टीम थोड़ी आगे नजर आती है। 4 मैचों में से 1 बार केकेआर विनर रही है, जबकि 2 मैच में गुजरात टाइटंस की जीत हुई है। दोनों टीमों के बीच एक मैच ऐसा भी है जिसका कोई रिजल्ट नहीं आया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें