Get App

KKR vs RR: पहला मैच गंवाने के बाद कैसी होगी राजस्थान और कोलकाता की रणनीति, जानें प्लेइंग XI से लेकर पिच रिपोर्ट तक सबकुछ

KKR vs RR: आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं और इस मैच में जीत हासिल करना चाहेंगी। आइए जानते हैं मैच से पहले कैसा हो गुवाहाटी का मौसम और कैसा होगा पिच का मिजाज

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2025 पर 2:50 PM
KKR vs RR: पहला मैच गंवाने के बाद कैसी होगी राजस्थान और कोलकाता की रणनीति, जानें प्लेइंग XI से लेकर पिच रिपोर्ट तक सबकुछ
आईपीएल 2025 का छठां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा

RR vs KKR: IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। आईपीएल 2025 का छठां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। यह मुकाबला 26 मार्च को शाम 7.30 बजे से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार कर यहां पर आई है। आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में RCB ने KKR को और वहीं आईपीएल के दूसरे मैच में SRH ने RR को हराया है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं RR या KKR में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि KKR और RR के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो कोलकाता और राजस्थान के बीच 30 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 14 बार KKR विनर रही है, जबकि 14 मैच में RR की जीत हुई है। वहीं 2 मुकाबलों में कोई रिजल्ट नहीं आया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें