Get App

MI vs DC Pitch Report: हार्दिक की टीम को जीत से कम कुछ मंजूर नहीं, दिल्ली के खिलाफ होगी आर-पार की लड़ाई, जानें किसका पलड़ा है भारी

MI vs DC Pitch Report : इस मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी। क्योंकि इस सीजन में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स ने एक भी मैच नहीं हारी है। दिल्ली ने इस सीजन में अपने सभी चार मुकाबले जीते हैं। वहीं मुंबई, अपना पिछला दो मुकाबले हार कर यहां आई है। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं DC या MI में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 13, 2025 पर 5:50 PM
MI vs DC Pitch Report: हार्दिक की टीम को जीत से कम कुछ मंजूर नहीं, दिल्ली के खिलाफ होगी आर-पार की लड़ाई, जानें किसका पलड़ा है भारी
आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा

MI vs DC Pitch Report: IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज हुए 23 दिन बीत चुके है। इस सीजन के 23 दिनों में अब तक कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई  के बीच होगा। यह मुकाबला 13 अप्रैल को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी। क्योंकि इस सीजन में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स ने एक भी मैच नहीं हारी है। दिल्ली ने इस सीजन में अपने सभी चार मुकाबले जीते हैं। वहीं मुंबई, अपना पिछला दो मुकाबले हार कर यहां आई है। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं DC या MI में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि DC और MI के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई के बीच 35 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो मुंबई की टीम थोड़ी आगे नजर आती है। 35 मैचों में से 16 बार DC विनर रही है, जबकि 19 मैच में MI की जीत हुई है। दोनों टीमों के बीच ऐसा एक भी मैच नहीं है जिसका कोई रिजल्ट नहीं आया हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें