Get App

MI vs GT Weather: मुंबई-गुजरात के मैच में बारिश बनी विलेन तो क्या होगा नतीजा? इस टीम को होगा जबरदस्त फायदा

MI vs GT: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुल्लांपुर के न्यू पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं मैच के दौरान मुल्लापुर में बारिश होने की संभावना जताई गई है, ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है कि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो किस टीम को फायदा मिलेगा

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड May 30, 2025 पर 4:55 PM
MI vs GT Weather: मुंबई-गुजरात के मैच में बारिश बनी विलेन तो क्या होगा नतीजा? इस टीम को होगा जबरदस्त फायदा
MI vs GT Weather: एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होगा

MI vs GT Weather: आईपीएल 2025 अब अपने फाइनल मुकाबले से दो मैच दूर है। आईपीएल का पहला फाइनलिस्ट मिल गया है। क्वालीफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात दे कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। वहीं क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम को एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम से भिड़ना होगा। ये मुकाबला 1 जून को खेला जाएगा। आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए 1 जून को  क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स से मैच खेलना होगा। वहीं मैच के दौरान मुल्लापुर में बारिश होने की संभावना जताई गई है, ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है कि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो किस टीम को फायदा मिलेगा। आईए जानते हैं।

किस टीम को मिलेगा फायदा

आईपीएल के नियमों के मुताबिक, अगर एलिमिनेटर मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है और मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकलता है तो लीग स्टेज में ज्यादा पॉइंट्स वाली टीम को अगले दौर में जगह मिलती है। ऐसे में तीसरे नंबर पर रही गुजरात टाइटन्स क्वालिफाई कर जाएगी। जबकि चौथे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को, अगर मैच नहीं हो पाया तो बिना एक भी गेंद खेले टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें