PBKS vs KKR Pitch Report: आईपीएल के इस सीजन का आधा सफर पूरा हो चुका है। टूर्नामेंट अब अपने प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है। पिछले एक महीने से जारी आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ये मुकाबला 26 अप्रैल को शाम 7.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब पंजाब ने जीत दर्ज की थी। इस मैच में पंजाब ने आईपीएल के इतिहास के सबसे छोटा स्कोर 111 रन डिफेंड किया था। कोलकाता अपने घर में पंजाब से मिली इस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।