Get App

Ravi Bishnoi: पंत ने धोनी के खिलाफ की एक भूल और गंवा दिया मैच, लखनऊ के कप्तान के इस फैसले पर उठे सवाल

Ravi Bishnoi: आखिरी के पांच ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 56 रन चाहिए थे और क्रीज पर धोनी और शिवम दुबे मौजूद थे। पंत ने आखिरी ओवरों में रवि बिश्नोई की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और आवेश खान पर भरोसा जताया लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम मैच हार गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 4:15 PM
Ravi Bishnoi: पंत ने धोनी के खिलाफ की एक भूल और गंवा दिया मैच, लखनऊ के कप्तान के इस फैसले पर उठे सवाल
चेन्नई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई ने तीन ओवर में सिर्फ 18 रन देकर राहुल त्रिपाठी और रवींद्र जडेजा के अहम विकेट झटके थे

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर में 12 रनों से हराया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रवि बिश्नोई ने तीन ओवर में दो अहम विकेट चटकाए। इसके बाद भी उनको अपना चौथा ओवर फेंकने का मौका नहीं मिला। आखिरी के पांच ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 56 रन चाहिए थे और क्रीज पर धोनी और शिवम दुबे मौजूद थे। पंत ने आखिरी ओवरों में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और आवेश खान पर भरोसा जताया लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम मैच हार गई।

जिसके बाद से ही ऋषभ पंत के इस फैसले पर सवाल उठने लगे। मैच हारने के बाद रवि बिश्नोई ने कप्तान के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि उनके दिमाग में कोई और योजना रही होगी।

रवि बिश्नोई ने क्या कहा

मैच के बाद रवि बिश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने कप्तान पंत से बात नहीं की कि उन्हें आखिरी ओवरों में गेंदबाजी क्यों नहीं दी गई। उन्होंने कहा, "मैं दो बार विकेट पर आया, लेकिन शायद पंत के मन में कुछ और प्लान था।" बिश्नोई ने आगे कहा, "कप्तान विकेट के पीछे से सब कुछ बेहतर देख पाता है, इसलिए उसने जो भी फैसला लिया, वो उसे सही लगा होगा। मैं उसी को सही मानता हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें