RCB vs PBKS Pitch Report: आईपीएल 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अब चौथे हफ्ते में आ गया है। आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ये मुकाबला 18 अप्रैल को शाम 7.30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का होम ग्राउंड स्टेडियम है। बता दें इस सीजन में RCB अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। बेंगलुरु और पंजाब दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर यहां आई है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।