Get App

RCB vs RR Highlights: आखिरी दो ओवरों में मैच गंवा बैठी राजस्थान, अपने घर में आरसीबी ने इस तरह हासिल की पहली जीत

RCB vs RR Highlights: राजस्थान को जीत के लिए अंतिम दो ओवर में तीन ओवर में 42 रनों की जरूरत थी। पारी के 18वें ओवर में राजस्थान ने 22 रन बनाए। लेकिन 19वें ओवर ने मैच को पूरी तरह से आरसीबी के झोली में डाल दिया। जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर में 1 ही रन खर्च किया और 2 विकेट झटक लिए। आखिरी ओवर तक चलने वाले इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने 11 रनों से जीत दर्ज की

Ankita Pandeyअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 12:11 AM
RCB vs RR Highlights: आखिरी दो ओवरों में मैच गंवा बैठी राजस्थान, अपने घर में आरसीबी ने इस तरह हासिल की पहली जीत
RCB vs RR Highlights: आरसीबी ने राजस्थान को 11 रनों से हराया

RCB vs RR Highlights: आईपीएल का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के तूफानी अर्धशतकों की वजह से आरसीबी ने 205 रनों का स्कोर खड़ा किया।

वहीं 206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान को एक बार फिर रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने ये मुकाबला 11 रनों से अपने नाम किया। वहीं इस सीजन में आरसीबी की अपने घर में पहली जीत है।

अखिरी तीन ओवर का रोमांच

राजस्थान को जीत के लिए अंतिम दो ओवर में तीन ओवर में 42 रनों की जरूरत थी। पारी के 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 22 रन खर्च कर दिए। उनके खिलाफ ओवर में 2 छक्के और 2 चौके लगे। लेकिन 19वें ओवर ने मैच को पूरी तरह से आरसीबी के झोली में डाल दिया। जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर में 1 ही रन खर्च किया और 2 विकेट झटक लिए। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर ध्रुव जुरेल और फिर चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर को आउट कर दिया। उनके ओवर के बाद राजस्थान को आखिरी ओवर में 19 रन की जरूरत थी। यश दयाल 20वां ओवर फेंकने उतरे। यश दयाल ने ओवर की पहली ही गेंद पर शुभम दुबे को कैच आउट करा दिया। इस विकेट के साथ राजस्थान की जीत के उम्मीद ही खत्म हो गई। इस मैच में जोश हेजलवुड ने चार विकेट अपने नाम किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें