RCB vs RR Highlights: आईपीएल का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के तूफानी अर्धशतकों की वजह से आरसीबी ने 205 रनों का स्कोर खड़ा किया।