Get App

RCB vs PBKS: IPL फाइनल में विराट को मिला ब्रिटेन के पूर्व PM का साथ, कहा- RCB मेरी टीम

पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को खुलकर समर्थन दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि सुनक ने कहा, "मेरी शादी बैंगलोर के एक परिवार में हुई है, इसलिए RCB मेरी टीम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 7:17 PM
RCB vs PBKS: IPL फाइनल में विराट को मिला ब्रिटेन के पूर्व PM का साथ, कहा- RCB मेरी टीम
IPL 2025 फाइनल का क्रेज हर जगह देखा जा रहा है।

IPL 2025 Final, Virat Kohli  : इंडियन प्रीमियर लीग  के फाइनल का क्रेज हर जगह देखा जा रहा है। इस बीच ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने फाइनल मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपना समर्थन दिया है। आईपीएल 2025 के फाइनल में RCB का मुकाबला पंजाब किंग्स से हो रहा है। ऋषि सुनक ने RCB को सपोर्ट करने की वजह बेंगलुरु शहर से अपने निजी रिश्ते को बताया। भारत यात्रा के दौरान ऋषि सुनक ने खुलासा किया कि वे RCB के फैन हैं और यह जुड़ाव उनके परिवार के जरिए शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु से उनके पुराने संबंध हैं और इसी वजह से उनकी पसंदीदा टीम भी RCB है।

ऋषि सुनक ने किया विराट का समर्थन

पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को खुलकर समर्थन दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनक ने कहा, "मेरी शादी बैंगलोर के एक परिवार में हुई है, इसलिए RCB मेरी टीम है।" रिपोर्ट में बताया गया कि ऋषि सुनक को अपने ससुराल वालों से शादी में RCB की जर्सी मिली थी, और तभी से वे इस टीम के फैन बन गए। उन्होंने बताया, "शुरुआत में हम बहुत पहले मैदान में जाकर मैच देखा करते थे। जब मैं प्रधानमंत्री था, तब भी डाउनिंग स्ट्रीट में RCB के लिए चीयर करता था।"

RCB की जीत की अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हुए सुनक ने विराट कोहली की भी तारीफ की। उन्होंने विराट को "एक लीजेंड" बताया। इसके साथ ही उन्होंने कोहली के हस्ताक्षर वाला एक खास क्रिकेट बैट भी दिखाया, जो उन्हें विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गिफ्ट किया था जब वे डाउनिंग स्ट्रीट के ऑफिस में थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें