IPL 2025 Final, Virat Kohli : इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल का क्रेज हर जगह देखा जा रहा है। इस बीच ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने फाइनल मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपना समर्थन दिया है। आईपीएल 2025 के फाइनल में RCB का मुकाबला पंजाब किंग्स से हो रहा है। ऋषि सुनक ने RCB को सपोर्ट करने की वजह बेंगलुरु शहर से अपने निजी रिश्ते को बताया। भारत यात्रा के दौरान ऋषि सुनक ने खुलासा किया कि वे RCB के फैन हैं और यह जुड़ाव उनके परिवार के जरिए शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु से उनके पुराने संबंध हैं और इसी वजह से उनकी पसंदीदा टीम भी RCB है।