MI vs DC: आईपीएल 2025 का 29वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 12 रनों से जीत दर्ज की है। इस मैच में दिल्ली के करुण नायर ने 40 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। एक तरफ ये मैच काफी रोमांचक रहा वहीं दूसरी तरफ मुकाबले में दिल्ली और मुंबई के खिलाड़ियों में तकरार भी देखने को मिली।