Get App

IPL 2025: किस बात पर करुण नायर से भिड़े बुमराह? मैच में खूब हुई गहमा-गहमी...रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 29वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 12 रनों से जीत हासिल की। दिल्ली के करुण नायर ने 89 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच के दौरान करुण और बुमराह के बीच थोड़ी कहासुनी हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 4:17 PM
IPL 2025: किस बात पर करुण नायर से भिड़े बुमराह? मैच में खूब हुई गहमा-गहमी...रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन
Karun Nair: जब करुण नायर 48 रन बनाकर खेल रहे थे तब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे

MI vs DC: आईपीएल 2025 का 29वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 12 रनों से जीत दर्ज की है। इस मैच में दिल्ली के करुण नायर ने 40 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। एक तरफ ये मैच काफी रोमांचक रहा वहीं दूसरी तरफ मुकाबले में दिल्ली और मुंबई के खिलाड़ियों में तकरार भी देखने को मिली।

मैच के दौरान करुण और मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच थोड़ी कहासुनी भी हो गई। करुण नायर ने एक ओवर में जसप्रीत बुमराह को 18 रन जड़ दिए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बुमराह और करुण में बीच हुई बहस

जब करुण नायर 48 रन बनाकर खेल रहे थे तब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे। बुमराह की आखिरी गेंद पर करुण ने दो रन लिए और अपनी फिफ्टी पूरी की। लेकिन जब वह दूसरा रन लेने के लिए दौड़ रहे थे, तो नॉन-स्ट्राइकर एंड पर बुमराह से टकरा गए। बुमराह को यह पसंद नहीं आया और ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उन्होंने करुण नायर को कुछ कहा। हालांकि इसके बाद करुण ने माफी भी मांगी। मामले को शांत करवाने के लिए अंपायर और हार्दिक पांड्या को आना पड़ा, तब जाकर ये मामला शांत हुआ। बाद में करुण नायर ने मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या से कहा, "मैंने तो कुछ कहा ही नहीं"।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें